दोस्तों आप सभी का इस Post में स्वागत है, आज के Post में Ahuja 1000 watt amplifier price के बारे में बताने वाला हूँ| और इस एम्पलीफायर का Model no – SPA-10000 Amplifier हैं,
अगर आप लोग इस एम्पलीफायर के बारे में उतना नही जानते हैं, तो post को पूरा read कीजिये, क्यूंकि में इस एम्पलीफायर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ, जेसे की यह एम्पलीफायर केसा हैं,
इस एम्पलीफायर में कितना watt का speaker चला सकते है, और कितना यूनिट चला सकते हैं, और अगर इसमे hf driver चलाना हैं तो कितना चला सकते हैं, और इस Ahuja 1000w Amplifier का price कितना पडेगा, पूरा जानकारी इस post में मिलेगा….
Ahuja Spa-10000 Amplifier Details

| Brand | Ahuja |
| Model | Spa-10000 |
| Rms | 1000watt |
| Max | 1350 watt |
| Inputs Channel | No Mic And 1 line in |
| Frequency Response | 50hz-15khz |
| Speaker output | 2ohm,4ohm/70v,100v |
| Power Supply | Ac-220v-240v, Dc-48v Car battery |
| Weight | 41.00kg |
| Price | Rs, 42,000/- Approx |
Ahuja SPA-10000 Amplifier में कितना load डाल सकते हैं?
इस एम्पलीफायर में 1500w-2000 watt का max load आराम से डाल सकते हैं, और इसमे sound बहुत ही कड़क मिलेगा। Heavy bass और long distance throw दोनों में बढ़िया performance देता है।
Ahuja SPA-10000 Amplifier में कितना Speaker चला सकते हैं?
इस एम्पलीफायर में आपलोग ohm के हिसाब से speaker चला सकते हैं, जेसे –
- 4ohm में 2 speaker
- 8ohm में 1 speaker
- 2ohm में 4 speaker
इस एम्पलीफायर में 8ohm का option नही हैं ,
अगर बात करू आप लोग कितना watt का speaker चला सकते हैं, तो –
इस 1000watt एमप्लीफायर में आप लोग बहुत अच्छा से bass और top को चला सकते हैं, लेकिन एक समय में आप लोग bass चला सकते हैं या फिर top चला सकते हैं,
और यह एम्पलीफायर bass और टॉप को बहुत ही अच्छा से चला लेता है, इस एमप्लीफायर में आप लोग थोड़ा सा ओवरलोड देखकर भी चला सकते हैं
यह ssa-1000 amplifier में आराम से चला लेता है, अगर आपको 24 घंटा के लिए भी इसे चलना है तो यह एमप्लीफायर में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी, तो आप लोग किस तरह बेस और टॉप चला सकते हैं नीचे आपको देखने को मिलेगा आप लोग उसी अनुसार चला चलाइएगा
- 4ohm में आप 800 watt का 2 speaker चला सकते हैं, bass speaker (18inch)
- 2ohm में आप 400/500 watt का 4 speaker चला सकते हैं, top speaker (15inch)
Ahuja SPA-10000 Amplifier में कितना Driver Units चला सकते हैं?
आहूजा का इस एमप्लीफायर में आप लोग बहुत सारा ड्राइवर यूनिट चला सकते हैं, मतलब आप लोग हॉर्न बहुत सारा इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन एक शर्त है और यह शर्त आपका driver units LmT में होना चाहिए तभी आप लोग इस एम्पलीफायर में बहुत सारा यूनिट को चला सकेंगे,
लेकिन इसमें आप लोग ohm driver units को नहीं चला सकते हैं क्योंकि यह एक 1000watt का बड़ा एमप्लीफायर है, इसीलिए आप लोग इस amplifier में ohm वाला driver यूनिट ज्यादा नही चला सकते हैं, नीचे आपको दीखनो को मिलेगा आप लोग कितना पीस units चला सकते हैं
- Ahuja AU50xt (50w) = 20/24 Pieces
- Ahuja AU40xt (40w) = 30 Pieces
इन सब का Connection COM और 100v में होगा।
Ahuja 1000 watt Amplifier में कितना HF Driver चला सकते हैं?
यह एमप्लीफायर अभी के समय में hf ड्राइवर चलाने के लिए काफी पॉपुलर हो चुका है, यह एमप्लीफायर डीजे सर्जन भाई भी इस्तेमाल करते हैं, और सभी कस्टमर को भी यह एमप्लीफायर देते हैं
और यह एम्पलीफायर hf चलाने के लिए काफी अच्छा रहता है, तो आप लोग कितना hf चला सकते हैं, नीचे आपको देखने को मिलेगा, आप लोग उसी अनुसार hf चलाएगा
- 100w HF = 10 Pieces
- 80w HF = 15 Pieces
- 50w HF = 20 Pieces
Ahuja spa-10000 Amplifier Pros & Cons.
Pros✅
1. 1000w high power Amplfier
यह एमप्लीफायर 1000 Watt का एक पावरफुल एमप्लीफायर है, इस amplifier में आप लोग 1500w से लेकर 2000 watt तक का लोड आसानी से दे सकते हैं, और इस amplifier को सभी कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
2. Clear Sound And Built Quality
इस एमप्लीफायर का साउंड क्वालिटी काफी क्लियर और काफी sharpness sound आपको सुनने को मिलेगा, यह एमप्लीफायर sound clarity के मामले में No-1 है, इसमें आपको काफी क्लियर साउंड सुनने को मिलेगा ही मिलेगा, इसमें कोई शक नहीं है,
और बात करू, इसका बिल्ड क्वालिटी का तो इसका बिल्ड क्वालिटी काफी तगड़ा और काफी लॉन्ग लाइफ है
3. Speaker Support
इस एमप्लीफायर का स्पीकर सपोर्ट काफी अच्छा दिया गया है, इसमें आपको 4ohm, 2ohm का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें आप लोग दो स्पीकर से लेकर चार स्पीकर बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं
4. Lmt Driver Unit की सुविधा
इस एम्पलीफायर में आपको lmt driver units चलाने के लिए बहुत अच्छा सुविधा दिया हैं, और इसमे आप लगभग 20-25 units आराम से चला सकते हैं,
Cons⚠️
1. 8 ohm Output Missing
इसमे आपको एक Negative Point दिखनो को मिलेगा, जो की 8ohm का option इस एम्पलीफायर में नही मिलेगा, जो की आपलोग 1 speaker Direct इस एम्पलीफायर में Connection नही कर सकते हैं,
2. Heavy Weight
इस एम्पलीफायर का Weight बहुत ज्यादा हैं, 41 kg का वजन होने के कारण इस एम्पलीफायर को इधर -उधर करने में बहुत कठनाई हो सकता हैं
3. Price high
इस एम्पलीफायर का price थोडा ज्यादा पड़ेगा , दुसरे brand के एम्पलीफायर के हिसाब से, लगभग – आपको 42,000 के आस -पास पडेगा, तो इस एम्पलीफायर को खरीद ने लिए थोडा ज्यादा पेसे लगेंगे
Ahuja SPA-10000 Amplifier Price कितना हैं?
अभी इसका market price – ₹42,000/- मात्र, यह Price समय के हिसाब से बदल भी सकता है, क्योंकि इसका प्राइस अभी का है, आने वाला समय में हो सकते इसका प्राइस बढ़ सकता है या फिर घट भी सकता है,
और हां एक चीज मैं आपको बताना चाहूंगा यह प्राइस लगभग सभी एरिया में अलग-अलग देखने को मिल सकता है ऐसा इसलिए है, सभी के एरिया के हिसाब से और डीलर के हिसाब से प्राइस कम और ज्यादा देखने को मिलता है
तो आप लोग अपने एरिया से सही अहूजा का डीलर के पास ही इस एम्पलीफायर को लेने की कोशिश कीजिएगा ताकि आपको ओरिजिनल प्रोडक्ट मिले और आपको संतुष्ट भी मिल सके
निष्कर्ष
में इस एम्पलीफायर को करीब 10 साल से इस्तेमाल कर रहा हु, बहुत ही अच्छा एम्पलीफायर हैं, अगर आप लोग heavy bass setup, live program, या बड़े DJ function के लिए amplifier लेना चाहते हैं, तो यह Ahuja SPA-10000 Amplifier आपके लिए एक दमदार option रहेगा। इसकी power, clarity और stability बहुत ही शानदार है।